बनासकांठा, गुजरात, करशन कुमार: भाभर तहसील के जुना वजापुर गांव के देसाई जेहा भाई चोथा थाई मेढाला गांव अपनी बेटी की खबर लेने गया था और सुबह आठ बजे के करीब वे मेढाला से रवाना हुए थे और साडे दस बजे वे थराद पहुँचे थे वजापुर जाने के लिए वे थराद के सरकारी अस्पताल के आगे रस्ते पे खड़े होकर टेक्सी की राह देख रहे थे तब वहां पर एक ऑटो आया. उसमे दो अनजान आदमी थे और उन्होंने कहा कि बा आपको कहा जाना है? तब जेहा भाई देसाई ने अपने गांव वजापुर जाने को कहा तो ऑटो वाले दो अनजान लोगों ने उसे कहा यह ओटो तीथ गाव जा रहा है और आपको वहीं छोड देगें वहां से आपको वजापुर जाने के लिए टेक्सी मिल जायेगी तभी वजा भाई तीथ गांव के लिए ऑटो में बैठ गया और ऑटो वाव की ओर रवाना हुईं तब थराद वाव रोड पे नर्मदा केनाल आये थे तब केनाल के पुल पे ऑटो में बैठे जेहा भाई के साथ क्या घटना हुई ईसका कुछ पता नहीं चला फिर वे होश में आये तब। वे केनाल पे अकेले ही थे और वहां से दोनों इसमें फरार हो गए थे तभी उन्हों ने अपनी जेब में हाथ डाला तो जेब में रखे 1200 रुपए गायब थे और दोनों कानों में पहनें हुए सोने का गहने गायब थे फिर वहां से जेहा भाई वहा से एक टेक्सी पकड के अपने गांव वजापुर गये और उन्होंने पुरी घटना की बारे में अपने काका देवसी भाई केसरा भाई देसाई को की ओर दोनों मिलकर थराद आए और उन्होंने थराद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।