नोएडा, नगर संवाददाता: संस्था चैलेंजर्स ग्रुप के तत्वावधान में सेक्टर-63 स्थित बड़े पार्क में चैलेंजर्स की पाठशाला के कार्यकर्ताओं ने रविवार को छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक कचरे से होने वाली हानि के बारे में जागरूक किया गया। संस्था के कार्यकर्ता और छोटे बच्चे हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोगों से प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील की। संस्था के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। संस्था इन बच्चों की पढ़ाई के लिए कई अभियान चला रही है। इस मौके पर निशा भाटी और मीरा राजपूत आदि मौजूद रहे।
प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील
News Publisher