नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बाबरपुर जिला युवा कांग्रेस के कई नेता और बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस को छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सुरेन्द्र बंसल जो की रोहताश नगर विधानसभा के साथ-साथ बाबरपुर जिला युवा कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है अपनी पूरी युवा टीम के साथ कांग्रेस को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। इस मौके पर प्रभारी दुर्गेश पाठक,विधायक कुलदीप कुमार,पूर्व विधायक सरीता सिंह, वार्ड अध्यक्ष महावीर गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सुरेन्द्र बंसल नें कहा मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के विकास मॉडल से प्रभावित होकर आज अपनी पूरी टीम व समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहा हूं। सुरेन्द्र बंसल पिछले बीस साल से कांग्रेस में सक्रिय रहें हैं । राम बाबु शर्मा,विपिन शर्मा के अलावा सुरेन्द्र राधे श्याम खन्ना के साथ साथ शीला दीक्षित के चुनावों में भी मजबूती से काम करता रहा है। सुरेन्द्र नें रोहताश नगर में युवा टीम को बेहद मजबूती से खड़ा किया था। बकौल सुरेन्द्र पिछले कुछ समय से कांग्रेस में वह घुटन महसूस कर रहा था वहीं वहअरविन्द केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित भी था। इसलिए उसने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा अब वह पूरी ताकत के साथ न केवल रोहताश नगर में अपितु पूरे जिले में पार्टी की मजबूती लिए काम करेगा। सुरेन्द्र बंसल नें बताया उनके साथ सुमित नागर,विपिन कुमार,बिलाल,दिनेश भारद्वाज,मीनू साहनी ,अमित वर्मा,अभिषेक राजपूत,सुमित शर्मा,सोनू यादव,देवेन्द्र रस्तोगी,लवनीश कटारिया सहित तकरीबन पचास प्रमुख कार्यकर्ता आप पार्टी में शामिल हुए हैं। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में कांग्रेस वर्कर आने वाले दिनों में कांग्रेस छोड़ उनके साथ देखे जा सकेगें।
युवा कांग्रेस नेता सुरेन्द्र बंसल टीम सहित शामिल हुए आप पार्टी में
News Publisher