नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए और संक्रमित होने की दर 0.24 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महामारी से सात और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,871 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,639 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 1,194 मरीज उपचाराधीन हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले
News Publisher