नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आयकर विभाग ने लोहा, स्टील और चाय के कारोबार से जुड़े कोलकाता के एक कारोबारी समूह के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये की बेनामी आय का पता लगाया। सीबीडीटी ने सोमवार को इस बारे में बताया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर अधिकारियों को समूह के वित्तीय विवरण और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर 29 जनवरी को कोलकाता, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, हैददाबाद, मुंबई और कुछ अन्य स्थानों पर 25 परिसरों की तलाशी ली गयी। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल 309 करोड़ रुपये की आय छिपाने का मामला उजागर हुआ है।’’ सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति तय करने का काम करता है। सीबीडीटी ने कहा कि कार्रवाई से फर्जी शेयर पूंजी और असुरक्षित कर्ज के लिए इस्तेमाल होने वाली कागजी कंपनियों के बारे में जानकारी मिली। ऐसे लेन-देन के विवरण भी मिले जो रिकॉर्ड में दर्ज नहीं थे। सीबीडीटी ने कहा कि समूह के लोगों ने बेनामी रकम को पाने के लिए छद्म या कागजी कंपनियों का इस्तेमाल किया।
आयकर विभाग ने कोलकाता के समूह के परिसरों पर की छापेमारी
News Publisher