किसानों के सिंघु बाॅर्डर दिल्ली धरने को लेकर रूटों को किया डायवर्ट

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: किसानों के सिंघु बाॅर्डर धरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 अवरूद्ध हो गया है। जिसके मध्यनजर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा एडवाईजरी जारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, सांपला से होते हुए आसौदा से केएमपी पर प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए सोनीपत स्थित राई से केएमपी का प्रयोग करते हुए बादली, फरूखनगर व मानेसर के रास्ते का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा बागपत, खेकड़ा, लोनी बाॅर्डर से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सोनीपत से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक लामपुर, सफियाबाद व दहेसरा से होते हुये दिल्ली जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *