गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सात महीने बाद जनवरी महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की मेहनत व पुलिस प्रशासन की सख्ती और लोगों में जागरूकता के कारण कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। जनवरी माह में कोरोना मरीजों की संख्या 1416 रही। जबकि दिसंबर माह में मरीजों की संख्या 7,199 दर्ज की गई थी और 51 मरीजों की मौत हुई थी। अब तक जनवरी में 1955 मरीज स्वस्थ हुए और 11 लोगों की मौत हुई। 80,330 लोगों की कोरोना जांच की गई। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि जबतक एक मरीज रहेगा,तब तक हमारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगी।
सात माह बाद कोरोना मरीजों की संख्या सबसे निचले स्तर पर
News Publisher