सेक्टर-31 सोसायटी में प्रबंधन समिति का चुनाव कल

News Publisher  

बादशाहपुर, नगर संवाददाता: सेक्टर-31 स्थित सरकारी कर्मचारी सहकारिता भवन समिति की प्रबंधक कमेटी का दो साल बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। समिति में चुनाव 31 जनवरी को होगा। चुनाव के लिए रिटर्निग अधिकारी सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार रामकुमार को बनाया गया है। चुनाव अधिकारी के रूप में सहकारी समितियां के दो निरीक्षक तैनात किए गए हैं।

सोसायटी में विवाद के चलते दो साल से चुनाव नहीं हो पा रहे थे। इसके चलते सोसायटी में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सोसायटी के लोग काफी दिनों से चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे थे। सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार ने अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू की। प्रबंधक कमेटी में सात सदस्यों का चुनाव होना है। इसमें चार सामान्य श्रेणी की दो महिलाएं और एक अनुसूचित जाति का सदस्य चुना जाना है। सात सदस्यों के चुनाव के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रबंधक कमेटी के सात सदस्य चुने जाने के बाद यह सात सदस्य कार्यकारिणी का गठन करेंगे। सामान्य श्रेणी के लिए बलदेव कृष्ण, जीके लाल, किशन चंद, लाल सिंह, मनीष मित्तल, मनोज कुमार, परमानंद कौशिक, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सत्य प्रकाश, विवेक बिष्ट चुनाव मैदान में हैं। दो महिला सदस्यों के लिए चार महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं। इनमें सविता लाल, सत्यवती, कमलेश कौशिक व कमलेश प्रधान शामिल हैं। अनुसूचित जाति एक सदस्य के लिए ओमप्रकाश व रामदास में सीधा-सीधा मुकाबला होगा। प्रबंधक कमेटी भंग होने के बाद सोसायटी की बागडोर प्रशासक के हाथ में थी। चुनाव होकर नई कार्यकारिणी गठित होने से लोगों को विकास कार्य होने की उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *