फर्जी दस्तावेज बना किए कई बैनामे, केस दर्ज

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: रिश्तेदारों ने भूमाफिया संग मिलकर फर्जी दस्तावेज बना एक व्यक्ति के अलग-अलग भूखंडों के कई फर्जी बैनामे कर दिए। आरोपितों ने करोड़ों की जमीन का लाखों में सौदा किया और फर्जी रजिस्ट्री कराई। कोर्ट के आदेश पर पीड़ित की तहरीर पर थाना सिहानी गेट पुलिस ने 15 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि राजनगर निवासी सरदार जगदीश सिंह की ओर से अवनीश कुमार, अंकुर मित्तल, मनोज पवार, मेजर सिंह, राजपाल सिंह, तेज प्रताप सिंह, विपिन कुमार सिंह, विजय आहूजा, अहेलिया सिंह, जगदीश सिंह यादव और संत विजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एफआइआर में जगदीश सिंह के नाम से चार अन्य आरोपित हैं। सभी के पिता का नाम नेतराम है, लेकिन पता हर बार अलग-अलग है। पीड़ित के मुताबिक उनके पिता का नाम भी नेतराम है। उक्त चारों फर्जी व्यक्ति ने उनके नाम पर फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार कर बाकी लोगों के नाम चार बार फर्जी बैनामे किए हैं। ये बैनामे पसौंडा व चिकंबरपुर स्थित उनके भूखंडों के किए गए हैं। आरोपितों ने सभी बैनामे मई-2017 से नवंबर-2019 के बीच जमीन की सरकारी कीमत से आधे से भी कम पर किए गए और तय रकम का भी लेनदेन नहीं हुआ। आरोपितों ने दाखिल-खारिज के लिए कोर्ट में एक-दूसरे पर केस डाला और अपने नाम खतौनी के आदेश कराए। हालांकि सभी बैनामों में फिलहाल खतौनी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *