किसान आंदोलन को बाधित करने के लिए हिंसा की साजिश रची गईः माकपा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: माकपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को बाधित करने के लिए ‘हिंसा की साजिश रची’ और इसी तरकीब का इस्तेमाल जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया के विरोध प्रदर्शनों के समय भी किया गया था। पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में जो हुआ वह सब सत्तापक्ष की सुनियोजित तरकीब का हिस्सा था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सब ध्यान भटकाना, तबाह करना और दुष्प्रचार करना है। इसी आधार पर उन्होंने हिंसा की साजिश रची। अब वे लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से हटाना चाहते हैं।’’ येचुरी ने कई प्रदर्शनकारी किसानों के लाल किले के ऊपर चढ़ने के घटनाक्रम को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने पूछा, ‘‘वे पुलिस की मिलीभगत के बिना वहां तक कैसे पहुंचे? वे आईटीओ कैसे पहुंचे?’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *