23 जनवरी को आयुष्मान सीएपीएफ योजना का शुभारंभ करेंगे शाह

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ कर्मियों) और उनके आश्रितों की चिकित्सा उपचार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई विशेष योजना आयुष्मान सीएपीएफ की शुरुआत शनिवार को होगी। गृह मंत्रालय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को गुवाहाटी से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। जिसके प्रथम चरण में असम में तैनात और असम में रहने वाले सभी सीएपीएफ कर्मी कवर होंगे। बाद में यह योजना चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू होगी। इससे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 35 लाख से अधिक अधिकारियों, जवानों और उनके आश्रितों को निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध होगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक और निजी अस्पतालों सहित देश भर में 24,000 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें 11,000 से अधिक निजी अस्पताल शामिल हैं। इस योजना के लागू होने के पश्चात सभी बल कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्य इन सभी अस्पतालों में या तो नकदी रहित आधार पर अथवा प्रतिपूर्ति आधार पर इलाज पा सकेंगें। इससे चिकित्सा सुविधाओं में वर्तमान में उपलब्ध बलों के 600 एवं सीजीएचएस सूचीबद्ध 1400 अस्पतालों की अपेक्षा कई गुना वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *