ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: कासना औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में शनिवार की सुबह सुरक्षा गार्ड की मौत के मामले में रविवार को परिजन कासना कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने फैक्टरी प्रबंधन से पीड़ित परिवार के लोगों की बातचीत करवाई। लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी। पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
दरअसल, ककोड़ सुनपेडा निवासी सुरक्षा गार्ड छंगाराम की शनिवार को फैक्टरी में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजन इस मामले में फैक्टरी प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इसके विरोध में शनिवार की शाम उन्होंने शव फैक्टरी के गेट पर रखकर हंगामा किया था। रविवार की सुबह फिर से परिजन कासना कोतवाली पहुंचे। इस बीच पुलिस ने फैक्टरी प्रबंधन को थाने बुलाकर परिजनों की बात करवाई। लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनी।
परिजनों का आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधन उचित मुआवजा देने को तैयार नहीं है, जिससे उनके परिवार का गुजारा हो सके। आरोप है कि प्रबंधन ने मृतक का ईएसआई व पीएफ भी जमा नहीं किया। वह फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित की शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।