नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 13 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 25,260 हो गयी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक और 13 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। दोहरे ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 238 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। जनपद में कोरोना वायरस से 91 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 39 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। शहर में अब तक कुल 6,51,453 नमूनों की जांच की गयी है।
नोएडा में कोरोना वायरस के 13 नए मामले
News Publisher