जगराओ, रमन जैन: आज स्थानीय लाजपतराय रोड पर बीच सडक खडी गाडीयों के चालान काटे गए। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एस एस पी सोहल जी के निर्देश पर जो व्हीकल ट्रैफिक की पालना नहीं करते हैं के चालान काटे जाए या उनको लाॅक किए जाएं उसीके अन्तर्गत कुछ चालान किए गए ओर कुछ गाडीयों के लाॅक लगाए गए। इस मौके पर स्वयं ट्रैफिक इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
बीच सडक खडी गाडीयों के काटे चालान
News Publisher