मोदीनगर, नगर संवाददाता: निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव अबूपुर में बुधवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कई रांउड फायरिंग हुई। अचानक फायरिंग होने के कारण गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। एक पक्ष ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद ही कार्रवाई करने की बात कह रही है। गांव अबूपुर में काफी समय पहले दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों पक्षों की और से निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गईथी। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के कईलोगों की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब कई लोगों की जमानत भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हॉल में ही एक पक्ष के एक युवक की जमानत हुई है। बुधवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों और से कई राउंड फायरिंग भी हुई। फायरिंग होते ही गांव में भगदड़ मच गई और अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही निवाड़ी थाने से भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने भी फायरिंग होती रही। पुलिस ने लाठी फटकार कर मामले को शांत किया। थानाप्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई है। अभी एक पक्ष ने इस मामले में तहरीर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग
News Publisher