नोएडा, नगर संवाददाता: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की शुरुआत रविवार को की गई। जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया। जहां पर 2371 रोगी इलाज कराने पहुंचे। इसमें 129 लोगों की कोरोना जांच की गई। मेले में मौजूद डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया। मेले में डॉक्टरों ने सभी मरीजों को दवाएं भी उपलब्ध करायी गई। सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को 2371 रोगी इलाज कराने पहुंचे। इसमें महिला 1020, पुरुष 958 और 393 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। वहीं मेले में इलाज कराने पहुंचे 102 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।
जन आरोग्य मेले में 2371 मरीजों का इलाज
News Publisher