सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: थाना विजयनगर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे पांच व छह जनवरी को हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए। पुलिस आरोपित चालकों की तलाश कर रही है। विजयनगर सेक्टर-9 में रहने वाले अमित रावत ने बताया कि उनके पिता सुरेंद्र सिंह छह जनवरी की दोपहर एटीएम से पैसे निकालने के लिए घर से निकले थे। मगर शाम तक नहीं लौटे। काफी तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। देर रात साढ़े 11 बजे पता चला कि पिता का शव एमएमजी जिला अस्पताल की मोर्चरी में है। आरोप है कि विच्छल गेट पर गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने तेज रफ्तार में उनके पिता को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों से मिली जानकारी लेकर बाइक के नंबर के आधार पर अमित ने थाना विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी निवासी गुलफाम अली ने बताया कि उनका भाई गुफरान पसौंडा में रहकर फर्नीचर बनाने का काम करता था। पांच जनवरी की शाम सात बजे वह गौर सिटी-2 से काम खत्म कर बाइक से पसौंडा के लिए निकला था। न्यू लिक रोड पर सिद्धार्थ विहार सिग्नल पर हरी लाइट जलते ही गुफरान ने बाइक चलाई तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोग उन्हें यशोदा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *