कुशीनगर में लकड़ी चोरी के मामले में हनुमानगंज की एसओ विभा पांडेय हुई निलंबित

News Publisher  

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीपट्टी के एक व्यक्ति की फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी होने के मामले में हनुमानगंज की एसओ विभा पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया है। दुकानदार की शिकायत पर एसपी ने एसओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

ग्राम धरनीपट्टी निवासी चंदन शर्मा लकड़ी का कारोबार करने के साथ फर्नीचर की दुकान चलाता है। कुछ दिन पूर्व चंदन शर्मा के फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी हो गई। अपने स्तर से छानबीन करने के बाद इस मामले में चंदन ने हनुमानगंज एसओ विभा पांडेय की भूमिका पर संदेह जताया। लकड़ी को पडरौना स्थित एक आरा मशीन पर चिराने की भी बात कहते हुए मौके पर पहुंच उसने अपनी लकड़ी की पहचान की।

साथ ही इसकी शिकायत एसपी विनोद कुमार सिंह से की। जांच में भी एसओ की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एसपी ने एसओ को निलंबित कर दिया। गुरुवार को एसओ के खिलाफ आरोपों की प्रथमदृष्ट्या पुष्टि होने पर केस दर्ज कर लिया गया। तहरीर लकड़ी कारोबारी ने दी है, जिस पर हनुमानगंज थाने में ही उनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। हनुमानगंज के नये एसओ ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि निर्वतमान एसओ विभा पांडेय के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *