सोनीपत, नगर संवाददाता: सोनीपत की थाना सदर गोहाना पुलिस ने हत्या प्रयास आरोपी सागर पुत्र सुरेश निवासी रभड़ा जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। अमित पुत्र राजकुमार निवासी रभड़ा ने थाना सदर गोाहना में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही सागर, बिट्टू पुत्र सुरेश व सुरेश पुत्र हुक्मचन्द ने मुझे जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल किया है। अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल उक्त आरोपी सागर को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हत्या प्रयास आरोपी लिया पुलिस रिमाण्ड पर
News Publisher