नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। बदमाश मोबाइल झपटकर नोएडा की एक ई-कामर्स वेबसाइट चलाने वाली कंपनी को बेच देते थे, कंपनी उन मोबाइल को आनलाइन बेच देती थी। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी रौशन चैधरी व अभिनय के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से झपटमारी के पांच मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त दीपक यादव बताया कि 17 दिसंबर को एक शख्स ने न्यू अशोक नगर थाने में फोन झपटमारी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया था कि वह मयूर विहार से पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और उनके हाथ से फोन झपट कर भाग गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी एएसआइ अमित कुमार व हेड कांस्टेबल तस्लीम की टीम बनाई। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो हरियाणा नंबर की एक अपाचे मोटरसाइकिल नजर आई। पुलिस को पता चला गाजियाबाद का गिरोह दिल्ली में आकर झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने गाजियाबाद से दोनों बदमाशों को दबोच लिया। आरोपितों ने बताया कि दोनों दोस्त हैं और नशा करने के आदी हैं। रौशन की खुद की मोटरसाइकिल है, उसी से दोनों वारदात को अंजाम देते हैं। वह मोबाइल झपटकर नोएडा की ई-कामर्स वेबसाइट चलाने वाली कंपनी को बेच देते थे। यह कंपनी पुराने फोन बेचती और खरीदती है। फोन के बदले में कंपनी उन्हें अच्छा खास पैसा देती है। आरोपितों ने 12 दिसंबर से पहले कंपनी को 13 मोबाइल बेचे थे। रौशन पर तीन और अभिनय पर सात आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
फोन झपटकर ई-कामर्स वेबसाइट को बेचते थे, दो गिरफ्तार
News Publisher