गाजियाबाद, नगर संवाददाता: इंदिरामपुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित शनि मंदिर के पास से अज्ञात चोर कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप सहित जरूरी दस्तावेज लेकर भाग गए। मामले में वसुंधरा सेक्टर-10डी में रहने वाले सतेंद्र सिंह भदौरिया ने इंदिरापुरम थाना पुलिस में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है। सतेंद्र सिंह ने बताया की मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे। इस दौरान कार को मंदिर के पास ही खड़ा कर दिया। आरोप है मंदिर से दस मिनट बाद वापस लौटने पर कार का शीशा टूटा हुआ मिला। जिसमें से लैपटॉप बैग में रखे दस्तावेज और लैपटॉप चोरी हो गया। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जारी है।
कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी
News Publisher