पाली, राजस्थान, राकेश लखारा: अयोध्या में बन रहे श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के बारे में पाली जिले के दुजाना गांव में अनोप स्वामी मंदिर में प्रमुख नागरिकों की मीटिंग हुई। प्रारंभ में प्रभु श्री राम के चित्र को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गयी। मीटिंग में ग्राम वासियों को निधि समर्पण एवं जनसंपर्क के लिए आह्वान किया गया। प्रत्येक गली मोहल्ले में घर घर जाकर निधि समर्पण हेतु गांव की कई टोलियां बनाई गई । यह कार्यक्रम 15 जनवरी से प्रारंभ होगा। पहले 15 दिन रुपए 2000 से अधिक राशि देने वालों से रसीद द्वारा निधि एकत्रित की जाएगी। तत्पश्चात 1 फरवरी से 27 फरवरी तक 10रु, 100रु, 1000रु के कूपन प्रदान कर निधि संग्रहित की जाएगी। ऐसी योजना बनी है कि गांव का कोई घर छूटे नहीं। सभी समाजों से भी आह्वान किया गया है कि अपने प्रवासी बंधुओं से संपर्क कर इस बारे में जागरूकता फैलाएं। बैठक को कार्यक्रम के संयोजक करुणा शंकर ओझा ने संबोधित किया। साथ ही श्री प्रताप सिंह बीठिया, पाली जिला डेयरी अध्यक्ष तथा नागेश देवासी पूर्व सरपंच दुजाना ने भी संबोधित किया। बैठक में श्री दौलत सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच, मूल शंकर ओझा पूर्व सरपंच, उम्मेद सिंह राणावत उपसरपंच, करण सिंह राजपुरोहित वार्ड पंच, जयमल सिंह चौहान सहकारी समिति अध्यक्ष, कान सिंह पंवार, गुलाम राम मीणा, खीमा राम मीणा, हंसा राम मेघवाल, डाया राम मीणा, भंवर सिंह राजपुरोहित, कांतिलाल राजपुरोहित, मदन सिंह राणावत, इंद्र लाल त्रिवेदी, छगन हिम्मत राम व्यास, रेवा शंकर एल ओझा, महेंद्र सिंह राणावत, कस्तूरा राम प्रजापत, प्रताप सुथार, श्रवण सिंह राणावत, ओम प्रकाश राजपुरोहित, थाना राम देवासी, मदन सोनी, रूपाराम मीणा, कान गिरि आदि मौजूद थे। बैठक का समापन जय श्री राम के उदघोष के साथ हुआ।
दुजाना में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बारे में बैठक
News Publisher