नई शिक्षा नीति में अंकित तमाम सुविधाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिले: मनु शर्मा कटारिया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारका सेक्टर-2 स्थित भास्कराचार्य काॅलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेस में एसोसिएट प्रोफेसर मनु शर्मा कटारिया बताती हैं कि नववर्ष में हमारी कोशिश रहेगी कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर, दिव्यांग व छात्राओं के लिए जो-जो सुविधाओं का प्रावधान रखा गया है, उसका वे लाभ ले सकें। इसके साथ शिक्षक भी खुश व संतुष्ठ महसूस करें, जिससे वे विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर सके। जहां तक संगठन में महिलाओं के योगदान की बात है, एबीवीपी एकमात्र छात्र संगठन है, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं का योगदान सबसे अधिक है। हालांकि पुरुषों के मुकाबले वह कम है, पर हमारी कोशिश है कि महिला कार्यकर्ता अपने व्यक्तित्व, काबिलियित, नेतृत्व व निर्णय लेने की क्षमता के आधार पर आगे आएं न कि असंरक्षण के बलबूते पर। इसके लिए समय-समय छात्राओं का मनोबल बढ़ाया जाता रहा है। एबीवीपी छात्र संगठन की कोशिश है कि युवा वर्ग सेवा के कार्यों में आगे आए और कोरोना महामारी के समय में कई कार्यकर्ता इस दिशा में काम भी कर रहे है। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास लैपटाप या मोबाइल नहीं है और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है ऐसे विद्यार्थियों के लिए बस्ती की पाठशाला कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यकर्ता उनके बीच जाकर उन्हें शिक्षा का दान दे रहे हैं, जो सराहनीय है। साथ ही नए साल में हमारी कोशिश रहेगी कि शिक्षा संस्थान को जीवांत बनाया जाए, ताकि विद्यार्थी वहां आने के लिए उत्साहित हों। यहां उन्हें सकारात्मक माहौल मिले और वे सबसे जुड़े। इसके लिए कुछ कार्यक्रम डिजाइन किए जा रहे है, जल्द ही सरकार के समक्ष इस विचार को रखा जाएगा। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने देश को भले ही मानसिक व आर्थिक रूप से प्रभावित किया है, पर तकनीक के मामले में देश मजबूत बना है। हाल ही में आयोजित एबीवीपी के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन में कोरोना महामारी के कारण ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो पाए, पर देशभर में आनलाइन माध्यम से एक लाख कार्यकर्ता व प्रोफेसर कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने वक्ताओं के विचारों को सुना। भले ही चुनौतियां बड़ी है, लेकिन कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह बरकरार है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए संपर्क अभियान के माध्यम से लगातार कार्यकर्ता नए विद्यार्थियों से फोन व आनलाइन माध्यम से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *