जगराओं, दविन्द्र जैन: आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव खुल्लर जी की अध्यक्षता में भाजपा के शिष्टमंडल ने पुलिस कप्तान लुधियाना देहाती को एक मांगपत्र दिया इसमें रवनीत सिंह बीट्टू (सांसद लुधियाना) के खिलाफ कारवाई की मांग की गई यहाँ जिक्रयोग्य है कि पिछले दिनो सांसद ने किसान आंदोलन के संदर्भ में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 1 तारीख़ के बाद यहाँ लाशों के ढेर बिछ जा जाएगें, जो कि बहुत ही निंदनीय और असहनीय है। बीजेपी हमेशा अमन, शांति और भाईचारा चाहती है।
इस मौक़े पर मंडल जगराओं के अध्यक्ष हनी गोयल जी ज़िला उपाध्यक्ष संचित गर्ग, ज़िला महामंत्री नवदीप ग्रेवाल, ज़िला सचिव विवेक भारद्वाज युवा मोर्चा ज़िला ख़ज़ांची रोहित कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके साथ मंडल महामंत्री राजेश बॉबी, इंद्रजीत सिंह सचिव जसपाल सिंह, दर्शन लाल शम्मी व अन्य हाज़िर रहे।
भाजपा की जिला इकाई की और से पुलिस कप्तान लुधियाना दिहाती को दिया मांग पत्र
News Publisher