नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में 28 नवंबर को हुई 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को उसकी मां के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिट्टू महिला से शादी करना चाहता था लेकिन महिला ने अपने बेटे की वजह से इससे इनकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी और शव को तालाब में फेंक दिया था।
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि भाटी माइंस के पास संजय कॉलोनी में रहने वाली महिला ने मैदानगढ़ी थाने में शिकायत दी थी कि 28 नवंबर को उसका 10 साल का बेटा शिवम घर से सामान लेने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि महिला और उसके पति के बीच विवाद चल रहा है। दो वर्षों से महिला मायके में रहती है। पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की तो उसने बच्चे के बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। इसके कुछ दिन बाद ही मैदान गढ़ी के पास तालाब में एक बच्चे का शव मिला जिसकी पहचान महिला ने बेटे शिवम के रूप में की। शव मिलने के बाद पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बिट्टू नाम का एक युवक महिला के काफी करीब है। टेक्नीकल सर्विलांस के जरिए पुलिस को बिट्टू के बारे में कुछ सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने शिवम की हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बचपन का प्यार पाना चाहता था
आरोपी बिट्टू ने बताया कि वह महिला से बचपन से प्यार करता था लेकिन उसके माता-पिता ने दूसरे युवक से उसकी शादी कर दी थी। करीब दो साल पहले महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ तो वह बच्चे को लेकर मायके में आकर रहने लगी। इस दौरान बिट्टू को एक बार फिर अपने बचपन के प्यार के करीब जाने का मौका मिला था। उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने बेटे की वजह से शादी से मना कर दिया था। इसके बाद ही उसने बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।
क्राइम सीरियल देखकर साजिश रची
आरोपी ने क्राइम सीरियल देखकर बच्चे शिवम की हत्या की योजना बनाई थी। 28 नंवबर को उसने बच्चे को मार्केट की तरफ जाता देखा तो बेरी का फल तोड़ने के बहाने जंगल ले गया। फिर एक तालाब के पास गमछे से शिवम का गला घोटकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया था। इसके बाद वह खुद भी महिला के साथ बच्चे की तलाश में जुट गया था।