नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तरी निगम के अधिकार क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में स्ट्रीट वैंडरों को ऋण मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कैंप में अब 11267 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। यह जानकारी उत्तरी निगम के महापौर जयप्रकाश ने मुखर्जी नगर के दशहरा मैदान में आयोजित कैंप का निरीक्षण करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली निगम इस योजना के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इस योजना के लिए टाउन वेंडिंग समितियों के सदस्यों और साप्ताहिक बाजारों के प्रधानों से भी परामर्श कर अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरों तक यह सुविधा पहुंचाने प्रयास किया जा रहा है। उत्तरी निगम 31 दिसंबर 2020 तक 15 हजार के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा अब तक ऋण के लिए 11267 आवेदन निगम को मिल चुके हैं।इनमें से 8819 को मंजूरी दे दी गई है, जबकि 1817 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। बताया गया कि कैंप में सिविल लाइंसे जोन वार्ड समिति अध्यक्ष राजा इकबाल तथा सिविल लाइंस जोन के उपायुक्त राजेश गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पीएम स्वनिधि योजना कैंप का आयोजन
News Publisher