मेवात, नगर संवाददाता: तीन दर्जन से लूट, चोरी, डैकती, हत्या का प्रयास व अवैध हथियार रखने सहित अन्य संगीन वारदातों में 15 साल से वांछित एंव तीन हजार रूपये का इनामी बदमाश शमशेर निवासी गुराकशर जिला पलवल को पुन्हाना अपराध शाखा पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को सिंगार-पुन्हाना बस स्टैड पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी तरुण के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर बस स्टैड सिंगार पर दबिश देकर थाना नगर जिला भरतपुर (राजस्थान) से लूट के मुकदमें में तीन हजार रुपये के ईनामी व करीब तीन दर्जन से अधिक लूट, अवैध हथियार रखने, चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास व अन्य प्रकार के संगीन वारदातों में वांछित आरोपी शमशेर निवासी गुराकसर जिला पलवल को अवैध हथियार व एक रौंद के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होने बताया कि थाना बिछौर में अवैध हथियार रखने के जुर्म में मुकदमा दर्ज बदमाश शमशेर ने पूछताछ में बताया की उसके खिलाफ थाना नगर (राजस्थान) में मुकदमा नं. 108/2005 धारा डकैती दर्ज है। इसी मुकदमा में वह तीन हजार रुपये का ईनामी है इसके अलावा पूछताछ पर बदमाश शमशेर बताया कि उसके खिलाफ पुलिस थाना मालवीय नगर, बंसत कुन्ज साउथ दिल्ली, न्यू फ्रैडस कालोनी दिल्ली, पहाड़गंज दिल्ली, अंबेडकर नगर दिल्ली, थाना शहर गुरुग्राम, ओल्ड फरीदाबाद, कोतवाली फरीदाबाद, हरमड़ा जयपुर (राज.), थाना हथीन, होडल, हसनपुर जिला पलवल तथा जिला नूंह के अलग-अलग थानों मे करीब तीन दर्जन लूट, चोरी, डैकती, हत्या का प्रयास के मुकदमें भी दर्ज पाये गये। उन्होने बताया बदमाश शमशेर की गिरफ्तारी की सूचना सम्बधित जिलों की पुलिस को दे दी गई है।