नोएडा, नगर संवाददाता: परिवार में कहासुनी होने पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
फेज-3 थाना क्षेत्र में सेक्टर-126 निवासी 18 वर्षीय शालिनी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शालिनी का परिवार मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है। मां के पर्स से पैसे निकालने को लेकर शालिनी की परिवार में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
सेक्टर-22 के गांव चैड़ा में संजय चैहान के मकान में किराये पर रहने वाले दीपक सिंह निवासी गांव मडोना जिला बुलंदशहर ने दरवाजे के ऊपर लगी ग्रिल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसके परिजनों को आत्महत्या की सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारण के संबंध में जानकारी नहीं हो सकी है।