नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की थीम पर शिल्पोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। तीन जनवरी तक चलने वाले शिल्पोत्सव में हैंडीक्राफ्ट, होम डेकोरेशन, हैंडलूम, पूजा, फर्नीचर, कॉरपेट, ज्वैलर्स, ग्रूमिंग प्रोडेक्ट, पेटिंग, गिफ्ट आदि से संबंधित स्टाल लगाए गए हैं। सुबह 11 से शाम आठ बजे तक शिल्पोत्सव का आनंद ले सकते हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए यहा प्रवेश मिलेगा। प्रवेश निशुल्क है।
नोएडा हाट में शिल्पोत्सव शुरू
News Publisher