नोएडा, नगर संवाददाता: बॉटनिकल अंडरपास पर ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से ऑटो सवार महिला की मौत हो गई। इस संबंध में ट्रैक्टर व ऑटो चालक के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिसंली एस्टेट सोसाइटी निवासी योगेश कुमार गोयल ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ फ्लैट में रहते हैं। उनकी पत्नी अनिला गोयल 11 दिसंबर को ड़्यूटी पर जाने के लिए ऑटो से बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन जा रही थी। जब ऑटो बॉटनिकल अंडरपास पहुंचा तो एक ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। इससे ऑटो में सवार अनिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। योगेश ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।