जगराओं, दविंदर जैन: कारगिल युद्ध में शहीद हुए लैफ, मनप्रीत सिंह गोल्डी की सुन्दर यादगार बनाने के लिए जगराओं के मेन चोराहे में बनाने का काम शुरू कर दिया गया है इस मौके पर जगराओं के एस डी एम स नरेंद्र सिंह धालीवाल और कारज साधक अफसर सुखदेव सिंह रंधावा द्वारा इस का अनरण्य कर दिया गया है इस पर उन्होंने बताया कि शहीद गोल्डी की सुन्दर यादगार बना कर उस की देखभाल के लिए जगराओं के कोनसल मुलाजिमों को डियूटी पर रख दिया जाएगा और इस यादगार के आसपास लाईट वह सुंदर बुटे लगा कर सजावट की जायेगी, इस मौके पर जतिंदर पाल शर्मा, और बबू गिल के इलावा और भी बहुत से लोग मोजुद थे।
कारगिल युद्ध में शहीद लैफ, मनप्रीत सिंह गोल्डी की सुन्दर यादगार बनेगी
News Publisher