एसीपी ऑपरेशन की अलर्ट टीम ने अवैध पिस्टल-कारतूस के साथ कारोबारी को दबोचा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी जिले के एसीपी ऑपरेशन की अलर्ट टीम ने एक ऐसे कपड़ा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जो अपनी वोक्स वैगन कार में अवैध पिस्टल और कारतूस लेकर घूम रहा था। पकड़े आरोपी की पहचान काशिफ मलिक रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इसके पास से एक पिस्टल और 27 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी देवेश महाला ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन नरेश खानका के नेतृत्व वाली एसआई नरेश और कांस्टेबल बिजेंद्र की टीम को सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने तीसरा पुश्ता यमुना खादर इलाके में ट्रैप लगा दिया, तभी एक रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 3सी बीडब्लू 1508 की वोक्स वैगन गाड़ी वहां पहुंची। जिसमें दो लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स की पहचान 36 वर्षीय काशिफ मलिक और उसके साथ बैठा शख्स शुभम राठौर जिसकी उम्र 25 के रूप में हुई। पहले तो यह पुलिस को इधर उधर की कहानी बताता रहा। लेकिन तलाशी लेने पर काशिफ के पास मिले बैग से एक पिस्टल और 27 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए काशिफ ने पूछताछ में खुलासा किया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद उसे पता लगा था कि उमर मलिक के पास अवैध पिस्टल और कारतूस मौजूद हैं। काशिफ ने उससे संपर्क किया और एक पिस्टल और कुछ कारतूस खरीद लिए। पुलिस काशिफ से हुई पूछताछ के बाद उमर मलिक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़ा गया काशिफ मलिक दिल्ली यूनवर्सिटी से ग्रेजुएट है और कपड़े का कारोबार करता है। इतना ही नहीं वह गांजे का नशा भी करता है।

स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस लगातार अपराधियों और गलत कामों में शामिल लोगों पर अंकुश लगाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में मिली एक सटीक सूचना के बाद एसीपी की टीम ने इस शख्स को अवैध पिस्टल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इस अवैध हथियार बेचने वाले की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *