दो दिन बाद धूप के हुए दर्शन
गुरुग्राम, नगर संवाददाता: साइबर सिटी में रविवार को दो दिन बार लोगों को धूप के दर्शन हुए। इसके बावजूद सर्दी के तेवर में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। सुबह के समय वातावरण में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में घने कोहरे छाया रहेगा। सुबह शहर का अधिकतम तापमान लगभग 21.0 और न्यूनतम 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह पांच से लेकर 11.00 बजे वातावरण में कोहरा छाया रहा। यही वजह रही कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार सुबह के समय काफी धीमी रही। वाहन चालकों का कहना था कि दृश्यता कम रहने के कारण सुबह के समय विशेष सावधानी बरतनी पड़ रही थी। बता दें के शनिवार को गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई थी, मगर ऐसा नहीं हुआ। फिर भी आने वाले तीन दिन अधिक सर्दी वाले रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में और गिरावट आ सकती है।
रविवार को गुरुग्राम में वायु की गुणवत्ता खराब रही। इसे लेकर लोगों में चिता बढ़ती जा रही है। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार धूल उड़ती रहती है। इसके कारण आबोहवा दूषित है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हवा तेज गति से चलेगी तो वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी। अभी शहर में चलने वाले हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा है। दोपहर साढ़े तीन बजे गुरुग्राम का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 246 दर्ज किया गया। शहर के विकास सदन क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर (एक्यूआइ 297) सबसे अधिक रहा।