प्रदर्शन की नहीं थी इजाजत, इसलिए हिरासत में लिए गए विधायक: दिल्ली पुलिस

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि ये विधायक बिना इजाजत गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे। इसलिए इन्हें हिरासत में लिया गया था।

दरअसल, आप का आरोप है कि नगर निगमों में फंड का दुरुपयोग किया गया है। इसके खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर आप के नेता धरना प्रदर्शन करने वाले थे। आप ने ट्वीट कर कहा था कि नगर निगमों में 2457 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। लेकिन, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गृह मंत्री के आवास के बाहर किसी तरह के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप के विधायकों को गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी। दिल्ली पुलिस ने आप नेता राघव चड्ढा की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें आप विधायक चड्ढा ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी।

दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज को थाने लाने के मामले पर भी सफाई दी। पुलिस के मुताबिक उनकी मूवमेंट जानने के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था। पुलिस के अनुसार, ऐसी जानकारी मिली थी कि वह (विधायक ऋतुराज) नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे, जहां धारा 144 लागू है। थाने में विधायक से आधे घंटे बातचीत हुई फिर उनको जाने दिया गया। पुलिस ने कहा कि वे (विधायक ऋतुराज) न तो हिरासत में हैं और न ही गिरफ्तार। वह जहां जाना चाहें जाएं, लेकिन जहां इजाजत नहीं है वहां न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *