फरीदाबाद, नगर संवाददाता: बहादुरगढ़ जिले में फैक्ट्री लगाकर पांच रुपये के नकली सिक्के बनाने के एक आरोपित को डेढ़ साल बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित गांव चरखी दादरी निवासी नरेश पर डीजीपी की तरफ से पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। क्राइम ब्रांच ने आरोपित के कब्जे से पांच रुपये के 12 सौ नकली सिक्के भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि मई 2019 में क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर के तत्कालीन प्रभारी एसआइ ब्रह्मप्रकाश ने बहादुरगढ़ में पांच रुपये के नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। क्राइम ब्रांच ने छह लोग को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपित नकली सिक्के बनाकर देश में विभिन्न टोल प्लाजा पर सप्लाई करते थे। तब आरोपित नरेश फरार हो गया। वह भी फैक्ट्री मे साझेदार था। पुलिस से बचने के लिए वह कभी बहादुरगढ़ तो कभी दिल्ली में किराए के मकान में रहने लगा। जब काफी प्रयास के बाद भी वह पकड़ में नहीं आया तो पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के पत्र पर डीजीपी ने उसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 पुलिस ने नए सिरे से उसकी तलाश शुरू की। आरोपित के ऊपर दिल्ली व हिसार में तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित बहादुरगढ़ में अपने बहनोई के पास किराए के कमरे में छिपा हुआ था। सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप हुड्डा ने एक सप्ताह उसके बहनोई के घर के पास सब्जी की रेहड़ी लगाकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। मौका मिलते ही उसे दबोच लिया।