जगराओं, दविंदर जैन: लाला लाजपत राय डी ए वी कालज जगराओं के प्रो वरुण गोयल को पंजाब एवं चंडी गढ़ कालज अधियापक युनीयन द्वारा कानूनी सलाह कार नियुक्त किया गया है इस मौके पर कालज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार और सभी स्टाफ ने बुके भेंट किए। इस मौके पर डा विकास महिनदतरा, प्रो पी एस मिठा, डा अनुज कुमार शर्मा, डा बिन्दु शर्म, डा पी एस बाजवा डा कुनाल महिता, प्रो रेनु सिंगला, प्रो कलिका जैन, प्रो प्रियंका, डा मिनाक्षी, प्रो रोहित वर्मा, डा विक्रम जीत सिंहए प्रो हितेश मोंगा, प्रो अजेय पाल प्रो विशणु कुमार, प्रो करनवीर, मैडम सुशमा कुमारी गुलशन कुमार, ईश्वर दयाल, हरजीत कुमार आदि मौजूद थे
प्रो वरूण गोयल अधियापक युनीयन के सलाहकार नियुक्त
News Publisher