जगराओं, दविंदर जैन: पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम के चुनाव का फैसला होते ही हर तरफ चुनाव की तैयारियों शुरू हो गई है उसे देखते ही जगराओं में वार्ड नं अठारह में लोगों द्वारा नये उम्मीदवार राजु कामरेड को पूरा समर्थन देने का फैसला किया, आम वोटरों ने कहा कि वह नगर निगम के पुराने कामो से नाखुश हैं और वह राजु कामरेड को एक मोका देना चाहते हैं ता जो वह हमारी उम्मीदों पर खरा उतरे, इस मौके पर राजु कामरेड ने यकीन दिलाया कि वह नगर निगम चुनाव जीत कर इस इलाक़े के सभी कार्य को पहल के आधार पर सभी अघुरे कामों को पूरा करेंगे, बस आप लोग मेरे साथी बन कर मेरा साथ दे।
जगराओं के वार्ड नंः 18 में राजु कामरेड ने किया आगाज़
News Publisher