नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने एक झपटमार समेत तीन आरोपियों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र उर्फ सन्नी पर 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह झपटमारी करता था। वहीं, आरोपी नूरुद्दीन और विमल कुमार उससे झपटमारी के मोबाइल खरीदते थे। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक, एक स्कूटी और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 18 नवंबर को गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में झपटमारी की एक वारदात हुई थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पुलिस ने केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें बदमाश कैद नजर आए। स्कूटी नंबर की जांच करने पर वह चोरी की निकली। इसके बाद मुखबिर से पता चला कि लोनी के रहने वाले आरोपी धर्मेंद्र ने वारदात को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र से पूछताछ कर उससे मोबाइल खरीदने वाले नूरुद्दीन और विमल को भी दबोच लिया।