नई दिल्ली, नगर संवाददाता: प्रेम नगर इलाके में बारात में रुपये लूटने के दौरान हुए विवाद में बदमाशों ने बैंड बाजा में शामिल दो युवकों को चाकू मार दिया। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार सुलेमान नगर में एक परिवार में लड़की की शादी थी जिसमें स्थानीय बैंड वाले बारात में शामिल थे। रविवार रात को बारात एवं बघ्घी पर सवार होकर दूल्हा आगे बढ़ रहा था। बाराती बैंड बाजा वालों पर नोट उड़ा रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास के युवक इन रुपयों को लूट रहे थे जिस कारण बघ्घी की सजावट बिगड़ रही थी। इस पर कोचवान नितिन ने युवकों को टोका तो युवकों ने उसे थप्पड़ मार दिया। बैंड के साथ चल रहे गब्बर और माहूल ने बीच बचाव किया तो हमलावर चले गए। कुछ देर बाद छह सात लड़के आए और बैंड वालों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गब्बर एवं माहूल को चाकू मार घायल कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने अविनाश, अंकित एवं एक नाबालिग को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी पीके मिश्रा ने बताया कि हत्या के प्रयास के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।