जगराओं, दविन्दर जैन: आज सनमति विमल जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जगराओं में गुरुपर्व के अवसर पर, कोविड-19 को देखते हुए, आॅनलाइन ही श्री गुरु नानक जी के प्रकाश दिवस को मनाया। 6वीं क्लास से लेकर 9वीं क्लास तक के बच्चों ने शब्द गायन समारोह में हिस्सा लिया। बच्चों ने शबद का जाप कर प्रकाश पूरब के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उस समय, प्रिंसिपल मैडम शशि जैन ने कहा कि इस तरह के समारोहों को भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। यह बच्चों में धार्मिक भावनाओं को विकसित करता है, बच्चों को ऐसे समारोहों में भाग लेना जारी रखना चाहिए।
सन्मति विमल जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों को आॅनलाइन गुरुपूर्व की बधाई दी
News Publisher