पिता-पुत्र की हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में भाजपा कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट जुल्फिकार कुरैशी व उसके बेटे जांबाज की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया है। 23 नंवबर को 29 वर्षीय नासिर ने अपने साथियों के साथ पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस मामले में हत्या की साजिश रचने वाले नासिर के बड़े भाई 31 वर्षीय खालिद व 30 वर्षीय तारिक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों का परिवार व मृतक जुल्फिकार कुरैशी सुंदर नगरी में स्क्रैप का कारोबार करते थे। दोनों की दुकानें एक दूसरे से सटी हुई थीं। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में जुल्फिकार ने उनकी झूठी शिकायतें की थीं, जिससे उनकी दुकान बंद करा दी गई थी। आरोपियों ने कई बार समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन जुल्फिकार तैयार नहीं हुए। इसी को लेकर नासिर और उसके अन्य भाइयों ने जुल्फिकार की हत्या करने की योजना बना ली। नासिर ने अपने दोस्त अशफाक व अन्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने खालिद और तारिक को धर दबोचा। इसके बाद नासिर की तलाश शुरू की और उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *