सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना राई की पुलिस ने दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिटटू कुमार पुत्र राजेश राम निवासी महाना कलां खुर्द जिला गाजियाबाद यूपी का रहने वाला है।
जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना राई में शिकायत दी थी कि बिटटू कुमार पुत्र राजेश राम निवासी महाना कलां खुर्द जिला गाजियाबाद यूपी ने मेरे साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना का उक्त महिला के कथनानुसार थाना राई में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये पीड़िता का शारीरिक डाक्टरी परीक्षण करवाने के उपरान्त न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ से काउंसलिंग करवाई गई। दूसरी तरफ कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी बिटटू कुमार पुत्र राजेश राम निवासी महाना कलां खुर्द जिला गाजियाबाद यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।