सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी शिवकरण उर्फ भोला पुत्र विजय सिंह निवासी गढ़ी सिसाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 स्टाफ पुलिस को रोहट नहर पुल की सीमा में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान शिवकरण उर्फ भोला पुत्र विजय सिंह निवासी गढ़ी सिसाना के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल मिला। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस अवैध हथियार को अपने ही गांव के धोला से लिया था जिसकी मौत हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अवैध हथियार सहित आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
News Publisher