गाजियाबाद, नगर संवाददाता: राजेंद्र नगर में बाइक सवार दो बदमाश घर के बाहर खड़े बिल्डर से मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मामले में साहिबाबाद थाना पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया है। राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में रहने वाले संजय गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि शनिवार को वह शाम के समय घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान एक परिचित का फोन आने पर बातचीत करने लगे। आरोप है कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल लूट कर फरार हो गए। आरोप है कि शोर मचाकर आरोपियों का पीछा करने के बावजूद बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि शाम के समय अंधेरा होने की वजह से वह बदमाशों को पहचान नहीं सके। वहीं, साहिबाबाद थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को चोरी में दर्ज किया है। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डर से लूटा मोबाइल
News Publisher