पाली, राकेश लखारा : दुजाना दुजाना गांव में अनंत चर्तुदशी के दिन श्री महालक्ष्मी नवयुवा सेना मित्र मंडल दुजाना की ओर से ग्यारह दिवसीय गणपति महोत्सव मंगलवार को गणपति आरती के साथ समापन हो गया। इस बार कोरोना काल के चलते मूर्ति सिर्फ दो फीट की ही स्थापित की गई थी। इस बार गांव अच्छी बारिश होने से खेड़ा देवी मंदिर के पास तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई है। गणपति मूर्ति का विर्सजन गांव के खेड़ा देवी मंदिर के पास तालाब में ही किया गया। इस विर्सजन के मौके पर नरेश दवे, अरुण व्यास, कुंदन व्यास, अंकित व्यास, प्रमोद व्यास, लाभशंकर व्यास, रमेश दवे, प्रवीण व्यास, पत्रकार राकेश लखारा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा, अगले बरस फिर आना ही होगा नारो के साथ गणपति बप्पा अलविदा
News Publisher