राजिस्ट्रीयों का कार्य शुरू करने के लिए रखी गई मीटिंग

News Publisher  

जगराओ/पंजाब, रमन जैन: पंजाब सरकार की तरफ से राजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू करने के लिए जारी हिदायतों की पालना करते हुए तहसीलदार मनमोहन कोशिक ने आज सभी बसीका नवीस एवं अपने दफ्तर के कर्मचारियों के साथ मिलकर मीटिंग की मीटिंग में उन्होंने सरकार की तरफ से जारी हिदायतो की जानकारी दी इसके अलावा बसीका नवीसों को हिदायत दी कि वह अपने दफ्तरों की साफ सफाई रखें एवं स्वयं ओर राजिस्ट्री करवाने के लिए आने वाले हर उस व्यक्ति को मास्क, दस्ताने आदि की सुरक्षा के इन्तजाम करवाएँ एवं सोशल डिसटैंस को ध्यान में रखते हुए उनके बैठने का इन्तजाम करें ओर आने वाले हर उस व्यक्ति का हाथ साबुन अथवा सैनीटाइजर से साफ करवाने का इंतजाम करवाएं उन्होंने बताया कि राजिस्ट्री दफ्तर में पूरा इंतजाम किया जा चुका है। इस मौके पर नायव तहसीलदार विकास दीप, गुरमेल सिंह प्रधान बसीका नवीस युनियन, एस एस छावडा, परमजीत सिंह कामरेड़, अवतार सिंह कैंथ, जगरूप सिंह लक्खा एवं दर्शन सिंह आदि मौजूद थे।

राजिस्ट्रीयों का कार्य शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *