जगराओ/पंजाब, रमन जैन: आज लुधियाना देहाती के एस एस पी विवेकशील सोनी(आई पी एस) के निर्देशानुसार गाँव रूमी में थाना सदर के प्रभारी निशान सिंह की अगुवाई में एक मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में सरकारी डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का चैकअप किया। प्रैस को जानकारी देते हुए चोंकीमान चोकी के इन्चारज गुरदीप सिंह ने वताया कि कैम्प में लगभग 70 मरीजों का रूटीन चैकअप कर उन्हें मैडिसन दी गई। इस मौके पर शरनजीत सिंह, पुषपिन्द्र सिंह, राज कुमार सभी ए एस आईज, सुखदेवसिंह एवं राम जी दास के इलावा स्टाफ ने कैम्प में पूरा सहयोग किया।
मैडिकल कैम्प का किया गया आयोजन
News Publisher