जगराओ/पंजाब, रमन जैन : दुनिया में करोना महांमारी के फैलने के कारण भारत सरकार द्वारा लोगों की सेहत एवं भलाई को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया जिस के चलते सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को को भी बंद कर दिया गया। इस फैसले की पालना करते हुए शिवालिक स्कूल के प्रिन्सीपल मैडम नीलम शर्मा जी ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने विद्यार्थियों को ईन्टरनैट द्वारा सिखाने का फैसला किया है जिसके चलते सभी अध्यापक सुबह 10 बजे से लेकर बाद दुपहिर दो बजे तक विद्यार्थियों को हर विषय पर ऑनलाइन पढ़ाई दे रहे हैं। उन आ रही समस्याओं का भी हल कर रहे है ताकि बच्चे इस समस्या की घड़ी में अपने आप को अकेला न समझे अपने जीवन को पहले की तरह ही समझे इस फैसले पर जहां बच्चे खुश है वही दूसरी ओर उनके माता-पिता भी खुश है । स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने भी प्रिन्सीपल एवं स्टाफ को कहा कि हम उनके इस फैसले की प्रशंसा करते हैं।
स्कूलों द्वारा करवाई जा रही है ऑनलाइन पढ़ाई
News Publisher