गड्डों से भरी अधोया बाबैन सड़क ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

News Publisher  

बराड़ा/अंबाला, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी: अधोया से बाबैन जाने वाले मार्ग की इतनी खस्ता हालत में है कि नजर ही नहीं आता कि यह गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे। उक्त मार्ग पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल में है ग्रामीणों की बार.बार की मांग पर भी विभाग सड़क को बनाने व मुरम्मत करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। जगह-जगह पड़े गड्ढे सड़क पर हादसों को न्योता दे रहे हैं। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन व हजारों स्कूली बच्चों का आवागमन होता है और दिन प्रति दिन इस मार्ग की हालत खस्ता व बद से बदतर होती जा रही है। यह सड़क के दयनीय हालत में पहुंचने पर गांव वासियों में रोष बढ़ता जा रहा है, उन्होंने आशंका जाहिर की है कि यहां पर कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है। और शायद विभाग भी इसी इंतजार में है। रिंकू, रविंद्र, गुरदीप, शिवदयाल, नरेश, करनैल, सतीश आदि गांव वासियों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द ही सड़क की मरम्मत व निर्माण किया जाए ताकि जनता को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके।

गड्डों से भरी अधोया बाबैन सड़क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *