नई दिल्ली/नगर संवाददाता : साहित्य अकादमी ने अंग्रेजी के लिए डॉ. शशि थरूर, हिन्दी के लिए नंदकिशोर आचार्य, उर्दू के लिए प्रो. शाफे किदवई और पंजाबी भाषा के लिए किरपाल कज़ाक समेत 23 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की बुधवार को घोषणा की।
एक बयान में साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि अंग्रेजी में कथेतर गद्य ‘एन एरा ऑफ डार्कनेस’ के लिए कांग्रेस नेता एवं लोकसभा सदस्य थरूर को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि हिन्दी में नंदकिशोर आचार्य को उनकी कविता ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राव के मुताबिक, ‘सवनेह-सर सैयद: एक बाज़दीद (जीवनी) के लिए किदवई को पुरस्कृत किया जाएगा।